जनवाणी ब्यूरो, ऋषिकेश
चार धाम यात्रा बस अड्डा परिसर में स्थित वेंडिंग जोन में एक डेंटिंग पेंटिंग की दुकान में वेल्डिंग मशीन से शार्ट सर्किट हो गया। यहां खड़े तीन वाहन आग में जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस की तत्परता से आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। आसपास मौजूद यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।
कोतवाली पुलिस की बस अड्डा चौकी को सोमवार की शाम सूचना मिली कि अड्डा परिसर स्थित वेंडिंग जोन में एक डेंटिंग पेंटिंग की दुकान के बाहर खड़े वाहनों में आग लग गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट और चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल तत्काल टीम लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर तीन वाहन आज से जल रहे थे।
पुलिस की टीम ने आसपास मौजूद तीर्थ यात्रियों को अग्नि क्षेत्र की सीमा से बाहर सुरक्षित स्थान पर भेजा। अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाकर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ऊर्जा निगम की मदद से आसपास क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रुकवा दी गई। पुलिस के अनुसार वेल्डिंग मशीन के शार्ट सर्किट से यह आग लगी और तीन वाहन इसकी चपेट में आ गए।