– मुनिकीरेती पुलिस का बड़ा एक्शन
ब्यूरो, ऋषिकेश
पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने पुलिस के लिए किसी चुनौती से काम नहीं है। मुनिकीरेती क्षेत्र में बड़ी संख्या में दोपहिया चालक यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। पुलिस ने अचानक क्षेत्र के प्रमुख तिराहा और चौराहों में अभियान चलाया। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे 27 मोटरसाइकिल और स्कूटी सीज की गई। 21 वाहनों का कोर्ट चालान किया गया, 75 वाहनों का चालान कर 51 हजार रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। इस अभियान में कुल 123 चालान किए गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस की ओर से गुरुवार और शुक्रवार को क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। शिवानंद गेट तपोवन तिराहा लक्ष्मण झूला तिराहा मधुबन आश्रम तिराहा पर अलग-अलग टीम गठित कर अभियान को पूरा किया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले हद करने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वालों की विरुद्ध एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई। अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश दत्त पांडेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल भंवर सिंह, चौकी प्रभारी ढाल वाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार, महिला उप निरीक्षक दीपिका तिवारी और मंगेश कुमार शामिल रहे।