ब्यूरो, ऋषिकेश
गंगा तट पर बीते रविवार को शराब पी रहे पर्यटकों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सबक सिखाया था। बावजूद इसके गंगा के किनारे बैठकर बिगड़ैल सैलानी मदिरा सेवन से बाज नहीं आ रहे हैं। दो अलग-अलग घटनाओं से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। जिसमें वहां से गुजर रहे राफ्टिंग गाइड इन नशेड़ियों को सबक सिखाते नजर आ रहे हैं।
देश के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मां गंगा आस्था का केंद्र है। कुछ बिगड़े लोगों के लिए यह टूरिस्ट स्पॉट बन गया है। गंगा तट के आसपास रिसॉर्ट और कैंप में रुकने वाले कुछ पर्यटक गंगा के शीतल पानी में पर डालकर जाम छलका रहे हैं। इन्हें शायद यह गलतफहमी है कि इन्हें कोई नहीं देख रहा है।
राफ्टिंग से गंगा का सफर पूरा करने वाले वैसे तो कई राफ्टिंग गाइड की नजर इन पर पड़ती है। मगर कुछ ही लोग ऐसे हैं जो इस तरह की सामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए आगे आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो तपोवन क्षेत्र का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें शराब की बोतल और छलकते जाम साफ नजर आ रहे हैं। राफ्टिंग को रोक कर गाइड इन्हें ढंग से सबक सिखाते नजर आ रहे हैं।
एक अन्य वीडियो भी इसी तरह का वायरल हो रहा है। जिसमें राफ्टिंग गाइड चार लोग जो गंगा तट पर शराब पी रहे हैं, उन्हें ऐसा न करने के लिए रोकते हैं। उल्टा यह लोग गंगा तट पर पड़े पत्थरों से इन गाइडों पर हमला कर देते हैं। इसके बाद गाइडों की ओर से उन्हीं की भाषा में उन्हें जवाब दिया जाता है।