ब्यूरो,ऋषिकेश
सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से यात्रा सीजन में अवैध वाहनों का संचालन रोकने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 वाहनों का चालान करते हुए छह वाहन सीज किए गए, इनमें चार वाहन राफ्टिंग कंपनियों के हैं।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि वर्तमान में पर्यटन सीजन चल रहा है। राफ्टिंग गतिविधियों में भी वृद्धि हो गई है। ऐसे में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राफ्टिंग कंपनियों में लगे वाहनों की नियमित जांच भी जरूरी है।
सोमवार को क्षेत्र में विशेष अभियान चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। राफ्टिंग कंपनियों की ओर से सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। एक वाहन के ऊपर अत्यधिक राफ्ट रखने के साथ पर्यटकों को भी बैठाया जा रहा था। इस दौरान छह वाहन चीज किए गए, जिनमें चार वाहन राफ्टिंग कंपनियों के हैं। इन वाहनों में फिटनेस नहीं थी और परमिट भी नहीं था। दो वाहन ऐसी सीज हुए जो प्राइवेट है और व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल थे। प्रवर्तन टीम में परिवहन कर अधिकारी वरुणा सैनी, परिवहन सहायक निरीक्षक विजेंद्र अवस्थी, कमल कुमार बंसल शामिल रहे।