ब्यूरो,ऋषिकेश
योग नगरी रेलवे स्टेशन के एक कोच से जिस महिला के कटे हुए हाथ और पर मिले हैं उसके एक हाथ में मीरा बेन और गोपाल भाई गुदा हुआ है। जिस तरीके से नाम लिखा गया है उससे पुलिस का यह मानना है कि प्रथम दृष्टया यह महिला गुजराती है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। बता दे की महिला के शरीर के अन्य हिस्से बीते शनिवार को रेलवे स्टेशन इंदौर में एक कोच से बरामद किए गए थे। अब पूरे मामले की जांच जीआरपी इंदौर करेगी, जीआरपी देहरादून जांच में अपना सहयोग देगी।
बीते सोमवार को योग नगरी ऋषिकेश और इंदौर के बीच संचालित होने वाली उज्जैन एक्सप्रेस में प्लास्टिक के कट्टे के भीतर एक महिला के कटे हाथ और पैर बरामद किए थे। सोमवार की शाम उज्जैन एक्सप्रेस 5:00 बजे ऋषिकेश पहुंची थी, वाशिंग लाइन पर खड़ी इस ट्रेन की जांच के दौरान दो कोच के बीच टॉयलेट के पास एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद किया गया था। जिसमें से यह अंग बरामद किए गए।
उधर बीते शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन के यार्ड में एक महिला का तीन हिस्सों में बंटा हुआ शव बरामद किया गया था, इसमें हाथ और पैर नहीं थे। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून टीएस राणा ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट इंदौर थाने में दर्ज है। वहीं की पुलिस मामले की जांच कर रही है। देहरादून जनपद की जीआरपी डीएनए और अन्य जांच में सहयोग करेगी। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में महिला के जो अंग मिले हैं उसमें उसके एक हाथ में मीरा बेन और गोपाल भाई गुदा हुआ है। प्रथम दृष्टया जांच में यही लगता है कि मृतक महिला गुजराती है।
———————
एक ही स्टेशन से रखी गई होगी बाडी ट्रेन में
जीआरपी इंदौर के टीआई संजय शुक्ला के अनुसार जिन दो ट्रेनों में महिला के हिस्से मिले हैं, वे दोनों ट्रेनें लक्ष्मीबाई नगर से निकलती हैं, इसलिए माना जा सकता है कि दोपहर में हाथ और पैर उज्जैनी एक्सप्रेस में रखे गए होंगे। इसके बाद रात में नागदा से महू होते हुए इंदौर आने वाली पैसेंजर ट्रेन में शव के दो टुकड़े रखे होंगे। दोनों ट्रेनों में यहीं से शव के टुकड़ों को तीन अलग-अलग पार्सल में रखा गया होगा।
———————
चेहरा नहीं बिगाड़ा, शव 24 घंटे पुराना
इंदौर की पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया। हत्यारे ने महिला के शव का चेहरा नहीं बिगाड़ा है, लेकिन ठोड़ी पर चोट का निशान है। वहीं, सिर पर भी वार करने का निशान मिला है। शव को धारदार हथियार से काटा गया है। शव के सभी भाग मिल चुके हैं। शव वस्त्रहीन है, बिंदी लगी है, गले में काले धागे में सेफ्टी पिन है। इंदौर पुलिस ने शव के सभी हिस्सों की जांच की तो देखा कि कटे हुए भाग पर पन्नी बांधी गई थी, ताकि खून न बहे, बदबू बाहर न आए।