

-नागरिकों की सजगता से कंट्रोल हुई आग
ब्यूरो ऋषिकेश
देहरादून विधानसभा तिराहे के पास मंगलवार सुबह 11:00 एक कार में अचानक आग लग गई। समीप स्थित डॉ सक्सेना हॉस्पिटल के मालिक और स्टाफ सहित आसपास नागरिकों ने जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाया।
कार सवार सभी व्यक्ति बिजनौर से देहरादून सहस्त्रधारा घूमने के लिए जा रहे थे,तभी विधानसभा तिराहे के पास अचानक कार में आग लग गई। समीप स्थित डॉ सक्सेना हॉस्पिटल स्वामी डॉ संजय कुमार सक्सेना के द्वारा अपने हॉस्पिटल में लगे आग बुझाने के आठ संयंत्र fire extinguisher आग बुझाने में लगा दिए। नागरिकों की मेहनत रंग लाई और आग पर काबू पा लिया गया। डॉक्टर सक्सेना की ओर से ही पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया गया। उसने बताया कि बाद में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर आ गई थी। कार में बैठे सभी छह यात्री सुरक्षित बाहर निकाल दिए गए।