ब्यूरो,ऋषिकेश
भीषण गर्मी और पर्यटन सीजन के बीच बड़ी संख्या में सैलानी गंगा तटों पर पहुंच रहे हैं। खासकर थाना मुनिकीरेती के तपोवन और आसपास क्षेत्र के गंगा तट कुछ सैलानियों की असामाजिक हरकतों से शर्मसार हो रहे हैं। खुलेआम जाम छलकाए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाया। इस तरह के 90 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आपरेशन मर्यादा के तहत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगा तट और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस प्रशासन की ओर से इपरेशन मर्यादा चलाया गया। पुलिस प्रशासन को निरंतर यह शिकायत मिल रही थी की गंगा घाटों और किनारो पर लोग नशा कर गंदगी कर रहे हैं, अन्य लोग के साथ अभद्रता की जा रही है। पुलिस की एक टीम ने तपोवन क्षेत्र के नीर गड्डू, नीम बीच,साईं घाट, गऊघाट आदि क्षेत्र में अभियान चलाया। 50 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई हुई, 12500 रुपये जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू का सेवन करने वाले 50 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कैलाश गेट पुलिस चौकी के अंतर्गत खारा स्रोत, कैलाश गेट पीडब्ल्यूडी तिराहा, मधुबन आश्रम तिराहा आदि पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, गंदगी फैलाने और अमर्यादित आचरण करने वाले 40 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इनसे 10 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया, 20 व्यक्ति के विरुद्ध कोटपा के तहत कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट:हरीश तिवारी