ऋषिकेश ब्यूरो: रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रेवल के नदी में गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया। यहां दो यात्रियों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पांच अन्य घायलों का यहां उपचार चल रहा है घायलों में एक महिला भी शामिल है। तीन घायल होश में है बाकी को अभी तक होश नहीं आया है।
एम्स ऋषिकेश पुलिस चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया की एम्स में जो घायल आए गए हैं, उनमें धर्मेंद्र कुमार 23 वर्ष पुत्र मनोहर राम निवासी अल्मोड़ा उत्तराखंड हाल निवासी नई दिल्ली, पंडित आदित्य 25 वर्ष पुत्र प्रिंस अरोड़ा निवासी मथुरा और एक महिला छवि शामिल है। दो घायलों को अभी होश नहीं आया है। जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों की भी अभी पहचान नहीं हो पाई है।
Related Stories
September 16, 2024