ऋषिकेश, ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदाबेन मोदी एक बार फिर तीर्थ नगरी ऋषिकेश की धार्मिक यात्रा पर आई है। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में अपने भाई,भाभी के साथ अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में पूजा अर्चना की। वह अभी कुछ दिन क्षेत्र में ही रहेगी।
प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी जसोदाबेन मोदी का ऋषिकेश से विशेष लगाव रहा है। उनके पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी महाराज का ऋषिकेश माया कुंड में श्री रामानंद संत आश्रम स्थित है।
इस बार जसोदा बेन हरिद्वार रोड स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पहुंची। पूर्व दायित्वधारी भगत राम कोठारी परिवार की मेजबानी में उन्होंने अपना समय यहां बिताया। मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया, गंगा मैया से आशीर्वाद प्राप्त किया। कोठारी परिवार की ओर से भगतराम कोठारी और उनकी धर्मपत्नी चारु कोठारी ने उनका अंग वस्त्र पहनकर उनका स्वागत किया।
Related Stories
December 11, 2024