ब्यूरो,ऋषिकेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश पहुंचे। यहां पिछले कुछ दिनों से उनकी मां सावित्री देवी आंखों का उपचार करने के लिए भर्ती है। सीएम योगी ने अपनी मां से मुलाकात कर उनका हाल जाना। रूद्रप्रयाग ट्रैवलर हादसे में घायल उत्तर प्रदेश के यात्रियों से उन्होंने मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी 88 वर्ष पिछले कुछ दिनों से एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। यहां उनकी मां अपनी आंखों का इलाज करा रही है। वृद्धावस्था में आने वाली परेशानियों को लेकर भी चिकित्सक उनकी नियमित जांच कर रहे हैं। सीएम योगी जौली ग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे। यहां प्राइवेट वार्ड में भर्ती अपनी मां से करीब 20 मिनट तक उन्होंने मुलाकात की। मौके पर मौजूद एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह और अन्य चिकित्सकों से उन्होंने उपचार के बारे में जानकारी हासिल की।
बता दे की रुद्रप्रयाग के समीप टेंपो ट्रेवलर हादसे में घायल उत्तर प्रदेश के यात्रियों को एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी घायलों से मुलाकात कर उनके परिवार वालों से उनके कुशलक्षेम पूछी।
एम्स आगमन पर एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने करीब आधा घंटा बैठक की। चिकित्सा सेवाओं से संबंधित विषयों पर वार्ता हुई। मौके पर उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत, हरिद्वार क्षेत्र के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, ऋषिकेश की निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं आदि मौजूद रहे।