ब्यूरो,ऋषिकेश
एम्स ऋषिकेश से आगे पशुलोक बैराज आस्था पथ पर सहारनपुर का रहने वाला एक युवक गंगा में नहाते वक्त डूब गया। जिसका पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि रविवार की शाम पशुलोक बैराज आस्था पथ के समीप गंगा में नहाते वक्त एक युवक की डूबने की सूचना पर मौके पर टीम को भेजा गया। डीप डाइविंग टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया। यहां गंगा में नहाते वक्त प्रतीक शर्मा (18 वर्ष) निवासी लखनार, सहारनपुर उत्तर प्रदेश अचानक गंगा में डूब गया, जिसका पता नहीं चल पाया। मौके परिवार वाले मौके पर ही मौजूद थे।
Related Stories
December 1, 2024
November 30, 2024
November 30, 2024