

– गंगा प्रेम हास्पिस के नवीन विंग का हुआ उद्धघाटन
ऋषिकेश, ब्यूरो:
पुणे की सामाजिक कार्य संस्था मुकुल माधव फाउंडेशन के सहयोग एवं फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के कार्पोरेट सामजिक दायित्व के तहत निर्मित गंगा प्रेम हास्पिस गौहरी माफी रायवाला कैंसर के मरीजों की देखभाल के लिए समाज में अपनी भूमिका का सक्रियता और समर्पण भाव के साथ निर्वहन कर रहा है। हास्पिस में बेहतर सुविधाओं के साथ नवीन पश्चिम विंग के भूतल का शुभारंभ संस्था की संरक्षक नानी मां के द्वारा किया गया। अब यहां एक साथ 14 मरीज रह सकेंगे।
शनिवार को हुए कार्यक्रम में इंडिया एक्सिम बैंक मुंबई के महाप्रबंधक गौरव भंडारी ने बैंक की ओर से हास्पिस को एक इलेक्ट्रिक वाहन भी प्रदान किया। विंग कमांडर कुणाल शर्मा के नेतृत्व में हिमालयन चैंट्स रूहानी संगीत ग्रुप ने सौम्य भक्ति संगीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। गंगा प्रेम हास्पिस की समन्वयक पूजा डोगरा ने बताया कि आधुनिक सुविधा वाले नए विंग में छ: मरीज, एक तीमारदार निशुल्क रह सकेंगे। यहां 24 घंटा नर्सिंग सेवा उपलब्ध रहेगी। अब यहां पेशेंट बेड संख्या 14 हो जायेगी। उन्होंने बताया कि लंदन से सुनीता हिंदूजा ने हास्पिस के लिए चादर, तौलिये व नर्सिंग में उपयोग में होने वाला सभी सामान भिजवाया है। इस दौरान मुकुल माधव फाउंडेशन पुणे से सचिन कुलकर्णी, विजय छाबड़िया, ऋषिकेश से हर्षवर्धन शर्मा, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के डा. विपुल नौटियाल डा. रंगील सिंह, डा. दौलत सिंह, ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल आदि रहे।