
ऋषिकेश,ब्यूरो:
थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत कुनाऊं गांव के एक घर के भीतर से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है। पिछले चार दिन से बुजुर्ग जब कहीं नजर नहीं आए तो स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जांच करने पुलिस उनके घर पहुंची तो कमरे के भीतर बुजुर्ग का शव बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक 75 वर्षीय राजबहादुर कुनाऊं गांव के घर में अकेले रहते हैं। उनके पुत्र दिल्ली में कार्यरत है। मूल रूप से लक्ष्मी नगर दिल्ली के रहने वाले राजबहादुर पुत्र पन्नालाल अक्सर मौन व्रत लेते थे। चीला पुलिस चौकी को स्थानीय लोगों ने सूचित किया की बुजुर्ग राज बहादुर पिछले चार दिन से नजर नहीं आए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस की टीम जांच पड़ताल करने जब उनके घर पहुंची तो कमरे के भीतर पर यह बुजुर्ग मृत पाए गए। उनके परिवार वालों को सूचित करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा है। पुलिस के अनुसार मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।