संवाददाता, ऋषिकेश:
तीर्थ नगरी में अवैध शराब की बिक्री, बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था और चोरी की वारदातों को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की। व्यवस्था में सुधार ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
मंगलवार को शहर में बिक रही अवैध शराब को लेकर व्यापारियों ने ऋषिकेश कोतवाल एसएस बिस्ट को ज्ञापन सौंपकर नाराजगी व्यक्ति की। व्यापारियों का कहना है कि शहर के हर चौक चौराहे पर खुले आम बिक रही अवैध शराब से आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। घर से निकलने वाली महिला और स्कूल के छात्र इससे काफी परेशान हैं। सुबह से शाम तक चौक चौराहो पर खुले आम शराब की बिक्री हो रही हैं।जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है।
उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री प्रतीक कलिया ने बताया कि तीर्थ नगरी में इस तरह खुले आम शराब की बिक्री होना पुलिस के दावे की पोल खोलता है। उन्होंने कहां की है बीते दिन देहरादून रोड स्थित एक दुकान में लगभग तीन लाख की चोरी हुई और अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
व्यापारी संगठन ने शहर की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई। इस दौरान नवल कपूर, प्रदीप कोहली, अतुल शर्मा, नीरज शेरावत, शरद तोमर, सौरभ गर्ग, राजेंद्र, यश कालरा मौजूद रहें।
Related Stories
September 14, 2024
September 14, 2024