संवाददाता, ऋषिकेश:
अपने दोस्तों के साथ लक्ष्मण झूला तपोवन स्थित ध्रुव घाट पर नहा रहा गुमानी वाला निवासी एक किशोर अचानक गंगा की लहरों में डूब गया। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद उसे गहरे पानी से निकला। किशोर को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि 17 वर्षीय निखिल शाही पुत्र रमेश शाही निवासी शहीद विकास गुरुंग स्मारक, गुमानी वाला, श्यामपुर ऋषिकेश मंगलवार की दोपहर अपने छह दोस्तों के साथ तपोवन ध्रुव घाट पर गया था जहां उसके साथ दुर्घटना हुई।