– त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस की कामयाबी,गैंगस्टर के खिलाफ अब तक 15 मामले हैं दर्ज
ब्यूरो,ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस ने तीर्थ नगरी में संगठित गिरोह बनाकर ड्रग्स की तस्करी करने वाले गैंगस्टर मारकंडे जयसवाल को गिरफ्तार किया है। इस बार वह करीब 25 लाख रुपए कीमत की 84 ग्राम स्मैक सहित पकड़ा गया है। इस कुख्यात ड्रग्स तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस, आबकारी और अन्य संगीन धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज है।
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह की ओर से अधीनस्थ अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी और कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान के तहत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, उप निरीक्षक पंकज कुमार और उनकी टीम ने ऋषिकेश के कुख्यात तस्कर मारकंडे जयसवाल निवासी गली नंबर दो न्यू त्रिवेणी कालोनी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मारकंडे तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया है। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह गाड़ी चलाने का काम करता है। खुद भी स्मैक पीने का आदि है। बरामद स्मैक को वह ऋषिकेश से डोईवाला में सप्लाई करने ले जा रहा था। रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Related Stories
December 11, 2024