– बजरंग सेतु निर्माण की धीमी गति से स्थानीय व्यापारी नाराज, जिलाधिकारी पौड़ी से की शिकायत
ब्यूरो,ऋषिकेश
लक्ष्मण झूला पुल को बंद कर देने के बाद यहां शासन की ओर से बजरंग सेतु का नवनिर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य की डेट लाइन के बावजूद निर्माण कार्य में लगी एजेंसी की कार्य के प्रति शिथिलता स्थानीय बाजारों पर भारी पड़ रही है। पुल निर्माण की कछुआ चाल से सभी परेशान है।
लक्ष्मण झूला क्षेत्र के व्यापारियों ने अब चरणबद्ध आंदोलन रूप करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में व्यापारी दो जुलाई को बाज़ार बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
शनिवार को नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक वार्ड- एक स्थित रानी मंदिर में लक्ष्मणझूला व्यापार मण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की पहले कोरोना ने कमर तोड़ दी उसके बाद लक्ष्मणझूला पुल स्थाई तौर पर बंद कर दिया गया। इससे व्यापारियों के आगे जीवन यापन का संकट आ खड़ा हुआ है। तीन सालों से बजरंग सेतु का निर्माण नहीं हो पाने से व्यापारियों की आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है। व्यापार मंडल के सचिव सत्यप्रकाश सोनी ने कहा कि वर्तमान में बजरंग सेतु का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में व्यापारियों की हिम्मत टूटती जा रही है। जिससे व्यापारियों की मानसिक और आर्थिक स्थित पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बताया कि दो जुलाई को सभी व्यापारी लक्ष्मणझूला बाज़ार बंद करके विरोध प्रदर्शन करेंगे। व्यापारी अरुण डोबरियाल, नरेंद धाकड और अतर सिंह चौहान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते सेतु का निर्माण धीमी गति से हो रहा है। इसलिए व्यापारियों ने एक सर्वदलीय संघर्ष समिति बनाकर सेतु के जल्द निर्माण को चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है।
इस संबंध में व्यापार मण्डल कि ओर से जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया गया है। बैठक में व्यापारी त्रिवेंद्र नेगी, अरविंद नेगी, जितेंद्र धाकड़, वेदप्रकाश सोनी, वत्सल चौहान, अतर सिंह चौहान, सतीश गोयल, शिवचन्द राय, ऋषभ अग्रवाल, शुभम सिंघल, शिवम चौहान, विजय धाकड़ आदि मौजूद रहे।