– एसडीआरएफ में रेस्क्यू कर वाहनों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला
ब्यूरो,ऋषिकेश
हरिद्वार की खड़खड़ी स्थित सूखी नदी में शनिवार की दोपहर अचानक बरसाती नाले में उफान आने से नदी में खड़े करीब आधा दर्जन से अधिक वाहन पानी के तेज बहाव के साथ बह गए। मदद के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। कई घंटे तक चल रेस्क्यू के बाद इन वाहनों को नदी से बाहर निकल गया। कुछ वाहनों के आगे तक बह जाने की सूचना है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित मुक्ति धाम में आने वाले अधिकांश लोगों के वाहन समीप स्थित सूखी नदी में खड़े होते हैं। इस नदी में वर्षा के दौरान ही पानी आता है। शनिवार को मूसलधार वर्षा के कारण जंगल क्षेत्र से आकर इस नदी में मिलने वाले नाले में भारी ऊफान आ गया। देखते देखते सूखी नदी में बाढ़ आ गई। इससे पहले लोग कुछ समझते नदी में खड़े करीब आधा दर्जन वाहन बाढ़ की चपेट में आ गए।
खड़खड़ी के पास अतिवृष्टि से बरसाती नाले के अचानक उफान आने की घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ टीम अपर उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र धस्माना के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम द्वारा नदी में फंसी कारों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला। नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से किसी जनहानि की सूचना नही है। पुलिस के अनुसार किसी भी कार के भीतर कोई नहीं था। मुक्तिधाम खड़खड़ी में देहरादून के नत्थूवाला से किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कई लोग कार खड़ी करके चले गए थे। एसडीआरएफ की ओर से करीब छह वाहनों का क्रेन की मदद से रेस्क्यू किया गया।