ब्यूरो,ऋषिकेश
रायवाला के हरिपुर कला में बूथ संख्या 172 वार्ड संख्या नौ में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के 111 एपिसोड को देखा और सुना।
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सभी देशवासियों से, दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।
रविवार को अग्रवाल ने मन की बात कार्यक्रम को देखने के बाद कहा कि पीएम ने 111वें एपिसोड में पर्यावरण संरक्षण, संस्कृत और संस्कृति की बात की। उन्होंने कहा कि पीएम का हर एपिसोड नई प्रेरणा देने का काम करता है। हम सभी हरियाली पखवाड़ा पर प्रधानमंत्री की अपील को धरातल पर सार्थक करने का प्रयास करेंगे। अग्रवाल ने कहा कि पीएम के मन की बात हर माह सुनने को मिलेगी।
इस मौके पर रायवाला मंडल की अध्यक्ष शिवानी भट्ट, विनोद भट्ट, नरेंद्र सेमवाल मुकेश भट्ट हरीश जोशी पंकज पाल संदीप शर्मा प्रियांशु वैभव पोखरियाल सुंदरलाल गौड़ देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Related Stories
September 14, 2024
September 14, 2024