– सेनानायक एसडीआरएफ मणि कान्त मिश्रा ने किया ऋषिकेश पोस्ट का औचक निरीक्षण
ब्यूरो,ॠषिकेष
एसडीआरएफ सेनानायक, मणिकांत मिश्रा ने एसडीआरएफ टीम की पोस्ट ढालवाला का औचक निरीक्षण किया। मानसून के दृष्टिगत एसडीआरएफ टीम एवं जल पुलिस के जवानों को ब्रीफ कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने ऋषिकेश के संवेदनशील घाटों पर एसडीआरएफ टीमों को सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने भारी बारिश होने पर आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों को तुरंत खाली करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाढ़ संबंधी राहत सामग्री एवं बचाव उपकरणों को क्रियाशील अवस्था मे रखने के लिए टीम प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीमों को लाउड हेलर के माध्यम से आम लोगो को जागरूक करने के बारे में बताया।
इस दौरान मानसून को देखते हुए सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने आम जनमानस से अपील की वह नदी एवम बरसाती नालों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है। अतः ऐसी जगह पर न जाएं।
उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन एवं चट्टान गिरने का भय रहता है इसलिए ऐसे स्थानों से दूर रहें। नदी किनारे जहां पुलिस की बैरिकेडिंग या चेतावनी सम्बन्धी साइन बोर्ड लगे हो वहां कदापि न जाएं। मानसून के दौरान अपने वाहनों को नदी, घाट, नहर इत्यादि के आसपास पार्क न करें। इस मौके पर शिविरपाल राजीव रावत एवं ढालवाला एसडीआरएफ टीम इंचार्ज कवीन्द्र सजवाण के साथ ही स्थानीय पुलिस के साथ जल पुलिस के जवान मौके पर उपस्थित रहे।