ब्यूरो,ऋषिकेश:
वनविभाग ऋषिकेश द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार शर्मा के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी गम्भीर सिंह धमान्दा के संयोजन में वन महोत्सव सप्ताह के तहत हैप्पी होम मोंटेसरी स्कूल खदरी श्यामपुर में पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण संयोजक पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि जलवायु के बदलते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए सुखद कल के लिए पौध रोपण के साथ साथ उनका संरक्षण महत्वपूर्ण है। इसके लिए जरूरी है पौध रोपण के बाद पौधों की कम से कम दो से तीन साल तक देख रेख की जाए। वनविभाग ऋषिकेश की टीम के साथ ही सैकड़ों की तादाद में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर के खेल मैदान के आसपास बड़ी संख्या में फलदार,छायादार और औषधीय पौधे रोपित किये। मौके पर विद्यालय के निदेशक रमन सरन, प्रधानाचार्य रेनू सरन,शिक्षक देवेंद्र शुक्ला,खेल प्रशिक्षक पूजा गुसाईं,कल्याणी सेमवाल,उपराजिक अधिकारी चन्द्र शेखर भट्ट,सतीश पोखरियाल,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल,प्रेम सिंह रावत,वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा,वनकर्मी मनोज कुमार भोला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Related Stories
September 17, 2024