ऋषिकेश में आरती स्थल तक तक पहुंचा पानी,एसडीआरएफ अलर्ट
ऋषिकेश,ब्यूरो:
गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने तीर्थ यात्रियों से ऋषिकेश से आगे न जाने की अपील करते हुए बताया कि हालात को देखते हुए चारधाम यात्रा को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया गया है। आयुक्त गढ़वाल मण्डल विनय शंकर पांडेय के अनुसार 7 व 8 जुलाई को चार धाम यात्रा पर जाने से श्रद्धालु बचें,श्रद्धालु ऋषिकेश में ही विश्राम करें। मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्व अनुमान और राज्य सरकार की अपील को देखने के बाद ही 8 जुलाई के बाद यात्रा का करें।
पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के कारण ऋषिकेश
में भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। शनिवार की शाम गंगा का पानी आरती स्थल तक पहुँच गया। हालात को देखते हुए एसडीआरएफ की तैनाती की गई है। प्रशासन की ओर से गंगा तट पर रहने वाले। लोगों को सजग और सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है।
Related Stories
January 20, 2025