
– जनपद के टिहरी गढ़वाल के ढालवाला में सिंचाई विभाग का तटबंध क्षतिग्रस्त
ब्यूरो,ऋषिकेश
गढ़वाल मण्डल के कई क्षेत्र में मूसलधार वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई जगह संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। जनपद टिहरी गढ़वाल के ढालवाला क्षेत्र में सिंचाई विभाग नरेन्द्रनगर की ओर से तैयार किए गए 12 करोड़ की लागत वाले तटबंध को क्षति पहुंची है। यह तटबंध पहली बरसात नहीं झेल पाया। आबादी की और इसका एक हिस्सा टूटकर गिर गया,जिससे गोशाला को क्षति पहुंची है।
गंगा की सहायक नदी चंद्र भागा में पिछले वर्ष बाढ़ का पानी आबादी में घुस गया था। ढालवाला क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा को देखते हुए 12 करोड़ की लागत से तटबंध का निर्माण कराया गया था। पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में निरंतर बारिश हो रही है। जिसका असर दिखना शुरू हो गया है। बीती रात ढालवाला के इस तटबंध का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। एक गोशाला को क्षति पहुँची है। इस मामले में अधिशासी अभियंता कमल सिंह से संपर्क करने की कोशिश की मगर उनका फ़ोन नहीं उठा।