– ठेकेदार ने कराया कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनवाणी ब्यूरो, ऋषिकेश
ऋषिकेश हरिद्वार मुख्य मार्ग पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से बनाए जा रहे डिवाइडर के क्षतिग्रस्त होने का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने इस मामले में विभाग और ठेकेदार पर सवाल खड़े करते हुए इसे पहली बरसात में नुकसान बताया। उधर विभागीय ठेकेदार की ओर से कांग्रेस नेता के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि वह तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विभाग और ठेकेदार की छवि धूमिल कर रहे हैं।
बता दे कि दो दिन पूर्व भारी बरसात के बीच हरिद्वार रोड पर नवनिर्मित डिवाइडर टूट गया था। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जयेन्द्र रमोला ने इस मामले में सोशल मीडिया पर कार्यों में गुणवत्ता की कमी और अनियमितता का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता का आरोप था कि जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्री सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल का जश्न मना रहे हैं वहीं, मंत्री की विधानसभा में एमटीडीडीए की ओर से बनाए जा रहे करोड़ों की लागत वाले डिवाइडर और मुख्य मार्ग पहले ही बरसात में क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पूर्व में भी यह डिवाइडर जगह जगह से क्षतिग्रस्त हुआ था।
एमडीडीए के ठेकेदार लव कोहली ने इस मामले में कोतवाली ऋषिकेश में कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि एक वाहन ने एक गोवंश को टक्कर मारी थी, जिसके बाद यह डिवाइडर क्षतिग्रस्त हुआ था। मेडिकल में इस बात की पुष्टि हुई थी कि वाहन चालक नशे में था। कांग्रेस नेता तथ्यों को भ्रामक तरीके से प्रस्तुत करके कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विभाग और ठेकेदार की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
Related Stories
September 14, 2024
September 14, 2024