

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन,जी-20 में हुए सौंदर्यीकरण की गुणवत्ता पर भी उठाए सवाल
ऋषिकेश,ब्यूरो:
युवा कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में सौन्दर्यीकरण को लेकर हो रहे निर्माण कार्यों में लगातार अनियमितता और धांधली के विरोध में हरिद्वार मार्ग पर टूटे डिवाइडर के समक्ष प्रदर्शन करते हुऐ जांच कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दंडित करने की मांग की।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा,यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ वर्मा व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि ऋषिकेश में पूर्व में जी-20 के नाम पर करोड़ों रूपयों के कार्य किया गये परन्तु उनको करवाने में घटिया सामग्री प्रयोग होने के कारण आज वह सौन्दर्यीकरण के कार्य धरातल पर नहीं दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार मार्ग पर एमडीडीए द्वारा करोड़ों के डिवाइडर का निर्माण करवाया जा रहा है। जो कि पूर्व में भी कई जगह से क्षतिग्रस्त होता रहा है। जिसकी कई बार विभागीय अधिकारियों और विभागीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी विभिन्न माध्यमों से अवगत करवाया गया परन्तु फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। पूर्व प्रदेश महासचिव गौरव राणा व डीबीएस एनएसयूआई यूआर अखिल गुलियाल ने कहा कि क्षतिग्रस्त निर्माण को शिकायत करने पर बार बार रिपेयर करते रहे, परन्तु पहली बारिश से इतना कमजोर हो गया जो एक टैम्पो के गिर जाने से डिवाइडर की दीवार के परखच्चे उड़ गये। इससे साफ स्पष्ट होता है कि डिवाइडर की दीवारों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई। हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इसकी जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करें।
प्रदर्शनकारियों में कार्तिक कुशवाह, आशीष, गौरव जोशी, विशाल भारती, निशांत बागड़ी, लक्की रावत, हिमांशु कश्यप, अभिषेक राणा, अनमोल तड़ियाल, अजय खरोला, रवि चौहान, अखिल रावत, निखिल रावत, गौरव चौहान, आर्यन भारती, विपिन पयाल, सौरभ, बॉबी, सुभम, आयुष राणा, अनीश पुनिया, संदीप प्रजापति, नितिन नेगी, प्रदीप, पदम सिंह, राहुल, अनुज, प्रदीप बत्रा, मनीष कश्यप, चेतन रावत, संजीव, अभिषेक पाल, वाशु, आलेख चौरसिया, नवीन कुमार, संदीप सौरभ कश्यप, खुशी राम, आदित्य वर्मा, देव बोहरा, गौरव झा, कपिल सारस्वत, कार्तिक जस्सल, आदि मौजूद थे।