– महादेव की धरती यमकेश्वर हो रहा कलंकित,अवैध रूप से शराब परोसने वाले 05 गिरफ्तार,
ब्यूरो,ऋषिकेश
जनपद पौढ़ी गढ़वाल, थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत मोहनचट्टी क्षेत्र में एक रिजॉर्ट के भीतर रेव पार्टी कर रहे के 26 युवकों को पुलिस ने मौके से पकड़ा। उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। मौके से 07 युवतियां बरामद हुई हैं,जिनकी काउंसलिंग की जा रही है। जबकि 05 लोग ऐसे पकड़े गए जो यहां अवैध रूप से शराब परोस रहे थे।
पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले होटलों, रिजॉर्ट, होम स्टे आदि में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया शनिवार की देर रात में थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना प्राप्त हुयी कि पाम व्यू रिसोर्ट जोगियना, मोहन चट्टी में कुछ लोग हुडदंग मचा रहे हैं। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला रवि कुमार सैनी फोर्स के साथ पहुंचे तो देखा कि रिजॉर्ट में कुछ लोग शराब पीकर फुल आवाज में डीजे बजाकर हुडदंग कर रहे है। तथा कुछ लड़कियां भी डांस कर रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया होटल संचालक से रिसॉर्ट में अवैध शराब पिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। जिस सम्बन्ध में होटल संचालकों के विरूद्ध थाना लक्ष्मझूला पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अन्य 26 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। मौके से मिली कुल 07 युवतियों की काउंसलिंग की कार्यवाही की जा रही है अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में अभय कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी पुत्री सोतीगंज थाना सदर मेरठ उत्तर प्रदेश, विनीत गोयल पुत्र मुकेश गोयल निवासी मोती नगर गाजियाबाद, असलम निवासी संगरूर मोहल्ला पटटीवाल कला, पंजाब सिंह निवासी कोठापुरा जिला फरीदकोट पंजाब, अमनदीप पुत्र जगतार सिंह निवासी कोटकपूरा जिला फरीदकोट पंजाब को गिरफ़्तार किया गया जबकि विक्की जैन फरार है।