

– गिरफ्तार चारों अभियुक्त है नेपाली मूल के, नेपाली लोगो को ही बनाते थे शिकार
ब्यूरो,ऋषिकेश
चारधाम यात्रा सीजन के दौरान नेपाल व आसपास क्षेत्र से मेहनत मजदूरी करके पैसा कमाने वाले नेपाली मजदूरों के साथ जहर खिलाकर लूटने की घटनाएं बढ़ रही थी। कोतवाली पुलिस ने नेपाल के ही रहने वाले गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में 10 जुलाई को धर्मराज मल्ल पुत्र मनग मल्ल निवासी वार्ड संख्या एक ग्राम- तुमचा, जिला हुमला, नेपाल द्वारा थाना ऋषिकेश पर तहरीर देकर अवगत कराया आठ जुलाई हो वह पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के बाहर अपने घर नेपाल जाने के लिये बैठे थे, इसी दौरान उनके पास नेपाली मूल के चार लोग ( 01महिला व 03 पुरूष ) आये और उन्होने बताया कि वो भी नेपाल के रहने वाले है तथा नेपाल ही जा रहे है। उन्होने वादी को अपना नाम जमुना देवी, सदानन्द, पूरण सिंह, गगन बहादुर शाही बताया तथा उन्हें अपने विश्वास में लेकर अपने साथ इन्द्रानगर के पास एक ढाबे में ले गये और खाना खाने के दौरान उन लोगो द्वारा खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया। जिसके बाद वह बेहोश हो गया और जब कुछ देर बाद होश में आया तो उनकी जेब में रखे रूपये गायब थे, जिन्हें निश्चित ही उन्ही चार लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों का हुलिया प्राप्त करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल चारों आरोपियों जमुना देवी पत्नी नरेश राणा निवासी काले की ढाल, ऋषिकेश मूल निवासी नगरपालिका कोलपुरी, थाना कोलपुरी, जिला बाँके, नेपाल, सदानंद धमाला पुत्र नरदेव धमाला निवासी वार्ड न0 18, प्रेमनगर बाजार डोईवाला, मूल निवासी नगर पालिका कोलपुरी, थाना कोलपुरी, जिला बाँके, नेपाल, पूरण सिह पुत्र राम सिह निवासी मिस्सरवाला, डोईवाला मूल निवासी ग्राम बाजरा, थाना जुड्डी, जिला बाजरा, नेपाल, गगन बहादुर शाही पुत्र हंस बहादुर शाही निवासी ग्राम पचाल झरना, थाना पचाल झरना, जिला कालीकोट, नेपाल को पुराना रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया, जो रेलवे स्टेशन के पास किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।