ब्यूरो,ऋषिकेश
डोईवाला थाना क्षेत्र में चोरों ने एक व्यक्ति की मिक्सर मशीन चुरा ली। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए दो लोगों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि बीते बुधवार को नरेन्द्र कुमार मोगा पुत्र स्व.खजान सिंह निवासी 9/2 चिडोवाली कंडोली देहरादून द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि किसी व्यक्ति द्वारा उनकी मिक्चर मशीन, जो मियांवाला चौक के पास नाली के कार्य करने के लिये खडी करायी गयी थी, को चोरी कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले फहीम अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी ग्राम राउ खेडी पोरा राजारामपुर, जलालाबाद तहसील व थाना नजीबाबाद अफजाल उर्फ अरमान पुत्र बिन्दु हसन निवासी ग्राम तारपुर तहसील व थाना सदर सहारनपुर को चोरी के माल सहित चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो दोनो छोटे मोटे ठेके लिया करते थे तथा कुछ समय से कोई काम नहीं मिलने पर दोनो की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं चल रही थी, जिस कारण उन्होंने मिक्चर मशीन को चोरी कर उसके बेचकर पैसा कमाने की योजना बनाई। दोनो अभियुक्त घटना को अंजाम देने के बाद उक्त मिक्चर मशीन को बेचने की फिराक में थे, इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Stories
September 14, 2024
September 13, 2024