-ऋषिकेश प्रेस क्लब ने आयोजित किया शानदार होली मिलन समारोह
संवाददाता,ऋषिकेश:
सामाजिक सौहार्द का प्रतीक होली का त्यौहार आने से पूर्व ही नगर तथा आसपास क्षेत्र में होली मिलन समारोह की बयार आ गई है। ऋषिकेश प्रेस क्लब ने 24 वें वर्ष भी शानदार होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें राधा कृष्ण के गीतों के साथ जौनपुर जौनसार से आए कलाकारों ने लोक संस्कृति की छटा बिखेरी। प्रख्यात गायक विजेंद्र वर्मा ने भी अपने गीतों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
ऋषिकेश प्रेस क्लब का होली मिलन समारोह देहरादून मार्ग स्थित सनराइज वैडिंग प्वाइंट में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और टीएचडीसी के महाप्रबंधक कारपोरेट संचार एएन त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गायक विजेंद्र वर्मा ने गणेश वंदना के साथ उन्होंने होली के गीतों के साथ सुंदर सदाबहार गजलों की प्रस्तुति से समा बांधा।
जौनपुर कला मंच की अध्यक्ष संगीता पंवार के निर्देशन में मंच के कलाकारों ने रासी, होली, वंदना आदि गीतों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेस क्लब के होली मुख पत्र होली मेल का विमोचन किया इस पत्र के माध्यम से व्यवस्थाओं पर तंज कसते हुए नगर के प्रमुख व्यक्तियों और पत्रकारों को टाइटल दिए गए।
सुबे के वन मंत्री सुबोध उनियाल, निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं, राम तपस्थली आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इन सभी ने सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होली मिलन समारोह के शानदार आयोजन के लिए प्रेस क्लब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार आपसी सौहार्द का खूबसूरत त्योहार है। कार्यक्रम में जौनसारी कला मंच के कलाकारों ने गीत-संगीत और लोक नृत्य की सभी ने तारीफ की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राधा-कृष्ण की झांकी व नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। सभी ने राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अध्यक्ष हरीश तिवारी और संस्थापक महामंत्री प्रबोध उनियाल ने किया। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल, महासचिव विनय पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बचन पोखरियाल, अशोक अग्रवाल गुड्डू भाई, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, विमला रावत, उषा रावत, मधु असवाल, हेमलता बहन, नीलम बिजलवाण, नीलम चमोली,आरती गौड़, कविता शाह, मंजू चौहान, राजकुमारी जुगलान, सरिता तिवारी, पुष्पा तिवारी, प्रियंका कुकरेती, तूलिका तिवारी, माधवी गुप्ता, गुड्डी कलूड़ा, अनीता तिवाड़ी, विजय लक्ष्मी भट्ट, रुचि जैन,राजकुमार अग्रवाल,संजय शास्त्री, ताजेंद्र नेगी, ज्योति सजवान, अमित वत्स,पर्यावरण विद् विनोद जुगलान, हर्ष कौशल,आशुतोष शर्मा,संजीव चौहान, दीप शर्मा, महावीर उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह चौहान, जयेद्र रामोला, कपिल गुप्ता, शैलेंद्र बिष्ट, मनोज गोसाई,एडवोकेट अतुल यादव, पंकज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राकेश मियां, रमन रांगढ़, मुकुल शर्मा, विनय उनियाल, अशोक रस्तोगी, डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ राजेंद्र गर्ग, ललित मोहन मिश्र, दीपक तायल, महेश सूद, राम लखन यादव,अनिकेत गुप्ता, पंकज शर्मा, शिवकुमार गौतम,राकेश अग्रवाल, अशोक रस्तोगी, विजय रावत, राजेश नौटियाल, डॉ सुनील थपलियाल, जनार्दन कैरवान, एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण, डॉ राजे नेगी, सुरेंद्र सिंह नेगी, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल पाठी, विशाल कक्कड़, अरविंद नेगी, अश्विनी गुप्ता, विनोद भट्ट, अभिषेक शर्मा, धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, अतुल जैन, पंडित नरेंद्र शर्मा, रूपेश गुप्ता,विनोद कोठारी आदि मौजूद रहे।