

– उत्तराखंड टूरिज्म रेप्रेसेंटेटिव्स एसोसिएशन (उतरा) की प्रथम बैठक
संवाददाता, ऋषिकेश:
उत्तराखंड टूरिज्म रेप्रेसेंटेटिव्स एसोसिएशन (उतरा) की प्रथम बैठक होटल अंताल्या तपोवन में आहट की गई। संपन्न हुई। विशिष्ट अतिथि के तौर पर ऐडवेन्चर टूर ऑपरेटर ऐसोसिएशन ऑफ इंडीया के अध्यक्ष पद्मश्री अजीत बजाज नए पर्यटन व्यवसाय की प्रगति के लिए एकजुट होकर चुनौतियों का सामना की अपील की।
एसोसिएशन का गठन प्रदेश के पर्यटन व्यवसाइयों द्वारा उत्तराखंड में पर्यटन की बेहतरी के लिए पर्यटन व्यवसाइयों को एकजुट करने, जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देने और उद्योग के सामने आने वाली आम चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से किया गया है। एसोसिएशन में राज्य के सभी क्षेत्रों के पर्यटन व्यवसाइयों को जोड़ना उतरा की प्राथमिकता है। उतरा जिम्मेदार पर्यटन एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।
बैठक की शुरुआत एसोसिएशन के सचिव श्री देव ने अतिथियों एवं सदस्यों के स्वागत से की। उपाध्यक्ष सुनील राणा ने संस्था की विस्तृत जानकारी सदस्यों के समक्ष राखी गई।
बैठक में संस्था के अध्यक्ष प्रशान्त मैठाणी ने सभी सदस्यों से बेहतर व्यवसाय के साथ उत्तराखंड की प्रकृति एवं संस्कृति के प्रति जिम्मेदारी की बात कही गई। बैठक का संचालन अनूप जुगरान ने किया।
पद्मश्री अजीत बजाज ने सस्टेनेबल टूरिज्म पर जोर दिया। उन्होंने उत्तराखडं में एडवेंचर टूरिज्म की शुरआत, अपनी पुत्री के साथ एवेरेस्ट फतह और नार्थ पोल के अनुभवों को साझा किया। कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन अपार संभावनाएं हैं और उनके द्वारा ऐडवेन्चर टूर ऑपरेटर ऐसोसिएशन ऑफ इंडीया द्वारा उतरा को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में कॉर्बेट, हल्द्वानी, अल्मोड़ा रुद्रप्रयाद बड़कोट सहित विभिन्न जिलों के पर्यटन व्यवसाई उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रशान्त मैठाणी , उपाध्यक्ष सुनील राणा, महा सचिव देव, कोषाध्यक्ष महेंद्र घिल्डियाल एवं सह सचिव अनूप जुगरान एवं राहुल कुमार सहित कार्यकारी समिति से सुभाष डोभाल , सुभाष राणा , आलोक उप्रेती , हरीश रावत उपस्थित थे।