– आउटसोर्स के नए टेंडर में लागू होगी नई दरें: सहायक नगर आयुक्त
ऋषिकेश, ब्यूरो:
उत्तराखंड जन विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम ऋषिकेश में कार्यरत आउटसोर्स व संविदा कर्मियों का नई दरों से भुगतान जुलाई माह में आज तक ना दिए जाने के विरोध में उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया ।
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि श्रम अनुभाग उत्तराखंड द्वारा जारी नए शासनादेश के अंतर्गत 01 अप्रैल 2024 से नई दरों पर दिया जाना था, परंतु नगर निगम ऋषिकेश सरकार के शासनादेश का उल्लंघन कर रहा है। कई वर्षों से आउटसोर्स कर्मियों को परिवर्तनीय महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों के परिवार को जीवन यापन करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा । ज्ञापन देने वाले में धर्मपाल सिंह, चंदन सिंह राणा, राकेश थपलियाल, लालमणि रतूड़ी, शैलेंद्र चौहान विक्रम सिंह कुंवर सिंह विजय पंवार, रजत कालरा आदि उपस्थित रहे ।
संबंधित मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत ने बताया कि पिछली बार का टेंडर पुरानी दरों के आधार पर था। अब आउटसोर्स के लिए नए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें नई भारी लागू कर दी जाएगी।
Related Stories
January 24, 2025