धार्मिक संस्थाओं ने जताया धामी सरकार का आभार
ब्यूरो,ऋषिकेश:
संस्कृत जगत, धार्मिक संस्थाओं,ब्राह्मण महासभा, एवं साधु सन्तों द्वारा उत्तराखंड के चार धामों के नाम से देश किसी भी अन्य स्थानों पर मन्दिर निर्माण न किए जाने सम्बन्धित मन्त्री मण्डल द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। इन सभी की ओर से उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आभार पत्र भेजा गया।
इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दर्शन महाविद्यालय के प्रबन्धक संजय शास्त्री ने सरकार द्वारा समस्त देशवासियों आस्था का ध्यान रखते हुए की यह निर्णय लिया गया है।
जिसमें चार धामों के नाम से देश के किसी भी स्थानों पर मन्दिर निर्माण नहीं हो सकेगा यह फैसला लेकर सरकार ने उत्तराखंड की जनमानस की आस्था का सम्मान किया है।
हम सभी इस निर्णय का स्वागत करते हैं। शंकराचार्य आश्रम के प्रबन्धक केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा की अब कोई संस्था या ट्रस्ट चार धामों के नाम से अन्य स्थान पर मन्दिर या धाम निर्माण नहीं कर पाएगा। यह फैसला हमारी आस्था का संरक्षण और संवर्धन करने वाला है। लाखों लोग गंगोत्री यमुनोत्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन करने आते हैं सम्पूर्ण भारतवासियों का आस्था का केंद्र हमारे धाम है और इन धामों के नाम से कोई संस्था इनका निर्माण अन्य जगह कराने का चिन्तन भी कैसी कर सकती है।
अन्य संस्थाओं से जुड़े हुए पदाधिकारियों ने भी सरकार के इस निर्णय का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रबन्धकीय संस्कृत शिक्षक संघडॉ जनार्दन कैरवान, महंत रवि प्रपन्नाचार्य,आचार्य सुशील नौटियाल, पुरुषोत्तम कोठारी , दिनेश सती एलपी पुरोहित, करुणाशरण महाराज, सुभाष डोभाल, जितेन्द्र भट्ट, शान्ति प्रसाद मैठाणी, राम प्रसाद सेमवाल, सूरज विजलवान,सुरेश पन्त, शैलेंद्र मिश्रा, शुभम भट्ट, आयुष जुयाल, मानस डबराल, अंश सती, नितिन उनियाल, सागर नौटियाल आदि उपस्थित थे।
Related Stories
September 16, 2024