वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर ने फोर्स को किया निर्देशित
ब्यूरो,ऋषिकेश:
कांवड़ मेले के सफल संचालन को लेकर आयोजित पुलिस ब्रीफिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी के साथ तैनात रहें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के हाथों में डंडा होना चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शिवभक्तों के साथ मित्रतापूर्ण व सहयोगात्मक व्यवहार करने को भी कहा।
रविवार को मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन गंगा रिसोर्ट में आयोजित पुलिस ब्रीफिंग की अध्यक्षता करते हुए एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसके लिए सभी पुलिस अधिकारी व कर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी को ईमानदारी व मुस्तैदी से निभाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों के साथ पुलिसकर्मियों का व्यवहार मित्रतापूर्ण होना चाहिए। कहा कि कावड़ यात्रा के मार्गों का डायवर्जन व एकल मार्ग व्यवस्था की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। राम झूला व जानकी सेतु पर भीड़ को नियंत्रित करने पर विशेष ध्यान दें। कहा कि ड्यूटी के दौरान प्रत्येक कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें। स्वच्छ भोजन व पानी ग्रहण करें। ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम का विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि घाटों के किनारे तैनात पुलिस बल गंगा स्नान करने वाले कांवड़ियों को खतरे वाले स्थानों व अन्य चेतवानी देते रहें। किसी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उच्च अधिकारी व अपने संबंधित सेक्टर पुलिस अधिकारी को भी सूचित करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उच्च स्तर से तुरंत मदद भेजी जा सके। इस दौरान कांवड़ मेले के लिए थाना स्तर पर नियुक्त विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को एसएसपी ने विशिष्ट पहचान की ड्रेस व आइ कार्ड प्रदान किया। ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, सीओ नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाईं, उप जिलाधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र नेगी, मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पांडेय व कई अन्य उपस्थित रहे।
Related Stories
September 17, 2024