
ऋषिकेश, ब्यूरो:
गुरुवार की रात करीब 11:15 बजे आई तेज बारिश के कारण डिग्री कॉलेज हरिद्वार रोड के समीप तिवारी भोजनालय के बाहर बड़ा हादसा टल गया. यहां विशाल पीपल के पेड़ का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. नीचे एक टेंपू खड़ा था जो दब गया, चालक ने कूद कर जान बचाई. होटल स्वामी विवेक तिवारी ने बताया कि एक कार के शीशे टूट गए, बारिश हो रही थी लोग दुकानों के भीतर खड़े थे. इस कारण जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. कावड़ यात्रा चल रही है, पेड़ का बड़ा हिस्सा टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया.