
Ganga reached just 88 cm below the danger mark in Rishikesh
ब्यूरो,ऋषिकेश:
– ऋषिकेश में चेतावनी रेखा के पार हुई गंगा
त्रिवेणी घाट गंगा जलस्तर
03:00 PM —339.62मीटर
चेतावनी —– 339.50 मीटर
खतरा ——- 340.50 मीटर
🚫चेतावनी स्तर पार⚠️⚠️⚠️⚠️
—————
मध्य रात्रि से इस तरह बढ़ा गंगा जी का जल स्तर
01:00AM –338.86 मीटर
02:00AM– 338.90मीटर
03:00 AM–338.92मीटर
05:00AM—-338.94मीटर
06:00AM— 338.94मीटर
07:00AM — 338.95मीटर
08:00AM — 338.99मीटर
09:00AM— 339.05मीटर
10:00AM— 339.16मीटर
11:00AM— 339.23मीटर
12:00AM— 339.27मीटर
01:00PM— 339.48मीटर
01:30 PM— 339.52मीटर
02:00 PM— 339.59मीटर
03:00PM— 339.62मीटर
ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी रेखा के करीब पहुंचने पर ऋषिकेश पुलिस ने त्रिवेणी घाट पर लोगों को सतर्क रहने के लिए मुनादी शुरू की है। शुक्रवार की सुबह त्रिवेणी घाट में आरती स्थल पूरी तरह से जलमग्न हो गया।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आपदा नियंत्रण कार्यालय द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सुबह 09 बजे टिहरी डैम ओर श्रीनगर डैम से पानी छोड़ा जाएगा। जिससे दिन मे 02.00 बजे तक जल का स्तर गंगा के किनारो पर बड़ जायेगा।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेंद्र सिंह खोलिया द्वारा गंगा किनारे रहने वाले लोगों,घाटो, गंगा किनारे नहाने वालों को सतर्क करने हेतु मुनादी करने हेतु आदेशित किया गया। जिस पर चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट प्रकाश पोखरियाल के द्वारा जल पुलिस की टीम के साथ चंद्धेश्वर नगर, मायाकुंड एवं त्रिवेणी घाट गंगा किनारे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जल स्तर के बढ़ने के संबंध में बताकर जागरूक किया गया। गंगा में नहाने वाले लोगों को भी उक्त विषय में बताया गया। जल पुलिस के जवानों को भी घाटो पर तैनात कर दिया गया है, कि वह भी समय-समय पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार बताते रहें एवं गंगा के किनारे नहाने वाले लोगों को भी सतर्क करे।
त्रिवेणी घाट गंगा जलस्तर
————————
10:00AM —339.16मीटर
चेतावनी —– 339.50 मीटर
खतरा ——- 340.50 मीटर
त्रिवेणी घाट गंगा जलस्तर
———————–
11:00AM —339.23मीटर
चेतावनी —– 339.50 मीटर
खतरा ——- 340.50 मीटर