ब्यूरो,ऋषिकेश:
त्रिवेणी घाट और आसपास क्षेत्र में तैनात जल पुलिस के जवान यहां डूबने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी फरिश्ते से काम नहीं है। रविवार की सुबह मध्य प्रदेश से आया एक कांवड़िया गंगा में डूबने लगा। जलस्तर काफी बड़ा हुआ है, यह व्यक्ति करीब 400 मीटर दूर तक बहता चला गया। जल पुलिस के हेड कांस्टेबल हरीश गुसाई ने जान की परवाह न करते हुए उफनती गंगा में छलांग लगा दी। साहस का परिचय देते हुए इस जवान ने इस कांवड़िया को मौत के मुंह से बाहर निकाला। त्रिवेणी घाट पर फूल बेचने वाले युवक पवन ने भी उसे नदी से बाहर निकलने में मदद की।
त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए नीलकंठ महादेव मंदिर जा रहे हैं। कई श्रद्धालु त्रिवेणी घाट में गंगा स्नान के लिए आते हैं। रविवार के रोज यहां पर काफी भीड़ थी, एक कांवड़िया जल लेने के लिए गंगा में गया और वह पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगा। मौके पर मौजूद जल पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल हरीश गुसाई ने उसे बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। करीब 400 मीटर दूरी तक यह व्यक्ति बहता चला गया। जिसे रस्सी के सहारे किसी तरह से बाहर निकाला गया। त्रिवेणी घाट में फूल बेचने वाले युवक पवन ने भी इस कार्य में आगे बढ़कर मदद की। कांवड़िया की पहचान गणेश 34 वर्ष पुत्र जगदीश ग्राम सीगान ईशा नगर छतरपुर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। वह अपने साथियों के साथ यहां आया था।