– श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के पुरातन छात्रों ने की अभिनव पहल
ब्यूरो,ऋषिकेश:
श्री भारत मंदिर इंटर कालेज ऐसा विद्यालय है, जहां से क्षेत्र की कई नामी हस्तियां ऐसी रही है, जिन्होंने देश और विश्व पटल पर राज्य का नाम ऊंचा किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अग्नि 5 मिसाइल लॉन्च करने वाली टीम के सदस्य वैज्ञानिक डा. राजीव वार्ष्णेय, स्वामी राम हिमालय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डा. विजय धस्माना सहित कई नामी हस्तियां इस विद्यालय से पढ़कर निकली है। ऐसी हस्तियों और अन्य छात्रों को पढ़ाने वाले रिटायर्ड शिक्षकों का विद्यालय के पुरातन छात्र सम्मान समारोह आयोजित करेंगे। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
श्री भरत मंदिर सभागार में रविवार को विद्यालय के 1985 से पहले पास आउट पुरातन छात्रों की बैठक आयोजित की गई। नगर पालिका के पूर्व सभासद विनय मनमीत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में पुरातन छात्र शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या यानी 04 सितंबर को विद्यालय में पुरातन शिक्षक और छात्र सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्री भरत मंदिर इंटर कालेज, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कलेज और राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के सभी पुरातन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा इसके लिए सर्वसम्मति से चंद्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया।
बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, अशोक कुमार रस्तोगी, मनोरंजन देवरानी, महेंद्र खन्ना, दुर्गा सिंह रावत सुशील चंद्र सकलानी, रघुवीर सिंह, जितेंद्र आनंद, सुनील प्रभाकर, अशोक अग्रवाल, विनोद अग्रवाल ,राकेश बड़थ्वाल, विनोद शर्मा, संजयशास्त्री, अतुल शर्मा, जगमोहन सकलानी, यशपाल पंवार , राजीव गोड़, विनय उनियाल, दिनेश बहुगुणा, मुकुल शर्मा, अमित वत्स, रमाकांत द्विवेदी सहित काफी संख्या में पुरातन छात्र उपस्थित थे।