ब्यूरो,ऋषिकेश
थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत रात्रि तीन बजे छिददरवाला रोड पर एक कंटेनर और कांवड़ियों के ट्रैक्टर ट्राली महिंद्रा की नेशनल हाईवे पर टक्कर हो जाने से ट्रैक्टर ट्राली में सवार नौ कांवड़ियों को हल्की चोट आई है। कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवा दिया गया।
थानाध्यक्ष रायवाला देवेंद्र चौहान ने बताया कि इस दुर्घटना में सभी लोग आंशिक रूप से घायल हुए हैं। घायलों में अक्षय 20 वर्ष,पुत्र पान सिंह निवासी पोन्टा साहिब हिमाचल प्रदेश, अजय 24 वर्ष,पुत्र श्यामलाल, शिवम 16 वर्ष, पुत्र मलकीत सिंह, शिवम 16 वर्ष पुत्र तेज सिंह ,पंकज 16 वर्षपुत्र रिंकू कुमार, गोविंद 28 वर्ष,पुत्र रॉकी राहुल 10 वर्ष पुत्र ताराचंद , रवि कुमार 24 वर्ष पुत्र मुल्क राज , फूल सिंह 45 वर्ष पुत्र धनीराम सभी निवासी पोटा साहिब हिमाचल प्रदेश शामिल है। कांवडिये कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं, उनके द्वारा किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया गया है। कांवड़ियों द्वारा अपने वाहन ट्रैक्टर ट्राली को छिददवाला क्षेत्र में रिपेयर कर जा रहा है।
Related Stories
December 12, 2024
December 11, 2024