– प्रधानमंत्री से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर मामला उठाने की मांग
ब्यूरो,ऋषिकेश:
बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार और उनकी जघन्य हत्या से नाराज हिंदू जागरण मंच ने बांग्लादेश के जिहादियों का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई।
हरिद्वार मार्ग पुरानी चुंगी के समीप हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए हिंदुओं के हत्यारों का पुतला फूंका। मंच के प्रदेश सह संयोजक सत्यवीर तोमर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार की जितनी भी निंदा की जाए कम है। संयुक्त राष्ट्र संघ को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की की वह तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करें। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस पूरे मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की मांग उन्होंने की।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रह रहा पूरा हिंदू समाज डरा और सहमा हुआ है। उनको निरंतर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा का खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को तत्काल एक्शन लेने की जरूरत है। प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष नीरज सहरावत, कृष्णा बडोनी, सुशील मलिक, गजेंद्र नेगी, सोनू वर्मा, मनोज बिजल्वान, अशोक मलिक, कृष्ण पाल, जीवन सिंह नेगी, सुनील वर्मा, राहुल शर्मा, अभिनव सहरावत, मनजीत चौहान, किशन लाल, हर्षित, पवन कुमार, राहुल आर्य, कार्तिक, भारत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Stories
September 16, 2024