– सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दबंगई, ट्रैक्टर व जेसीबी सीज
ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना रायवाला के अंतर्गत ग्राम सभा रायवाला में वासंती मंदिर के समीप गंगा किनारे स्थित गौरी शंकर मंदिर ट्रस्ट की विवादित भूमि पर लगा गेट व तारबाड़ को देर रात दबंगों ने तोड़ डाला। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने एक ट्रैक्टर व जेसीबी सीज की है।
बसंती मार्ग पर स्थित गौरीशंकर मंदिर ट्रस्ट की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक ट्रैक्टर, जेसबी और एक लक्जरी वाहन में सवार होकर आए कुछ दबंगों ने पहले हथौड़े की मदद से गेट का ताला तोड़ा। ट्रैक्टर की टक्कर मार कर गेट व तारबाड़ को उखाड़ा और अपने साथ ले गए। इस दौरान लग्जरी वाहन से आया एक साधुवेशधारी भी मौके पर खड़ा दिखाई दिया, जो की गेट तोड़ रहे दबंगों को निर्देशित कर रहा था। मामले में खुद को भू-स्वामी व गौरी शंकर मंदिर ट्रस्ट के मुख्य न्यासी बता रहे डीआर तिवारी ने एक आश्रम के स्वामी वह एक अन्य व्यक्ति को नाम जड़ करते हुए तीन अन्य अज्ञात लोगों पर जमीन कब्जाने की नीयत से गेट व तारबाड़ तोड़ने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थाना रायवाला के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर एक ट्रैक्टर व जेसीबी जब्त की गई।
Related Stories
December 11, 2024