ब्यूरो, ऋषिकेश:
कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में गंगा में नहाने गया एक ग्रामीण तेज धारा के बहाव में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने इस व्यक्ति की गंगा में काफी तलाश की मगर उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की लक्कड़घट श्यामपुर पालिटेक्निक के समीप गंगा में नहाते वक्त एक व्यक्ति डूब गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी लेने पर पता चला कि लक्कड़ घाट निवासी तीन लोग गंगा में नहाने के लिए आए थे। जिनमें देवेंद्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र जगपाल सिंह, निवासी लक्कड़घाट श्यामपुर ऋषिकेश तेज बहाव के साथ बह गया। जिसका गंगा में पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया मगर कोई सफलता नहीं मिली।
————-
हरियाणा के युवक की संदिग्ध मौत
जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक पेइंग गेस्ट हाउस में रुके हरियाणा निवासी एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश के माध्यम से सूचना मिलेगी हिमांशु (26 वर्ष) पुत्र बंसी निवासी बिलासपुर, यमुनानगर, हरियाणा अपने अन्य दोस्तों के साथ गणपति पेइंग गेस्ट हाउस में रुका हुआ था। इस युवक कि रविवार की दोपहर अचानक तबीयत खराब हुई। उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मामले की पुलिस जांच कर रही है।