– ब्लड डोनर इन ऋषिकेश के संस्थापक रोहित बिजल्वाण को मिला स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को समर्पित एक दौड़ जज्बा 10 का सम्मान
ब्यूरो,ऋषिकेश
रक्तदान करने के क्षेत्र में लगातार अपनी सेवा दे रहे ऋषिकेश निवासी रोहित बिजल्वाण को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड मिलने से शहर का नाम रोशन हुआ है।
ऋषिकेश में लगातार खुद रक्तदान और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए रोहित को मुजफ्फरनगर में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने का मौका मिला। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को समर्पित एक दौड़ जज्बा 10 से रोहित बिजल्वाण को नवाजा गया। रोहित ने बताया कि यह उनके लिए हादसे का विषय है कि उनको इस अवार्ड के लिए चुना गया बताया वह रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं पहले भी उनको बहुत अवार्ड मिल चुके हैं। जैसे राजस्थान, बिहार, पंजाब, सहारनपुर, बंगाल, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, हरियाणा जैसे राज्यों में शहरों में अवार्ड मिल चुका है 10 अगस्त को उनको राष्ट्रीय अवार्ड मिला है। रोहित ने बताया वह अभी तक करीब 8000 से ज्यादा लोगों की मदद कर चुके हैं एवं जरूरत पड़ने पर किसी को उनकी आवश्यकता पड़ती है तो वह 9149201174 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। रोहित समाज के लिए इतना कहना चाहते हैं रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एवं जरूरतमंदों के लिए आगे आए और रक्तदान करें साथ में उनके टीम के ब्लड डोनर इन ऋषिकेश के सदस्य सुमित नेगी को भी सम्मानित किया गया
Related Stories
September 17, 2024