ब्यूरो,ऋषिकेश:
बुधवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में शानदार तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं रही।
इस दौरान यात्रा का मार्ग चंद्रभागा पुल, दून तिराहा, त्रिवेणी घाट चौराहा, रेलवे रोड होते हुए अम्बेडकर चौक पर समापन हुआ। इस दौरान लोगों ने रास्ते में तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर सांसद त्रिवेंद्र रावत ने कहा, हमारा देश 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज देश को एक रहने की सख्त जरुरत है। आज सारा विश्व भारत की तरफ देख रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं। आम जन का सरकार पर विश्वास है। ऐसे में हमें भी भारत माता के प्रति अपनी वचनबद्धता और प्रतिबद्धता दिखानी होगी।
इस अवसर पर निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने कहा, देशभर में निकाली जा रही हर-घर तिरंगा यात्रा, यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। हम आज इसके भागीदार हैं, यह स्वर्णिम पल पाने के लिए हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। ममगाईं ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर इस वर्ष हर घर तिरंगा का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर समिति से जुड़े लोगों में सुभाष जाटव,मानू कुमार , सुभाष ठटेरा, शेला राजभर, नरेश खेरवाल, सोनू कुमार, आशु कुमार, अक्षय खैरवाल, दिन दयाल, लाल बाबू,अभिषेक, मोनू, मनीष, सैकड़ों आमजन मौजूद रहे।
—————-
मुनिकीरेती में घर-घर पहुंचा तिरंगा
नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में हर घर तिरंगा अभियान धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को निकाय के समस्त घरों में तिरंगा वितरण किया गया। अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने सभी क्षेत्रवासियों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने घरों में लगाने की अपील की है।
प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के आदेश और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में धूमधाम से मनाया जा रहा है, बुधवार को सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में समस्त निकाय क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बांटे गए। इसके बाद सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में दर्शन महाविद्यालय के छात्रों, पालिका कर्मियों, प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों, पर्यावरण मित्रों और स्थानीय लोगों के संग रामझूला से स्वामी नारायण गेट तक पैदल भारत माता की जय के नारों के साथ रैली निकाली।
मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर महिपाल, बाबू सिंह, मायाराम, मुकुल, दर्शनमहाविद्यालय के अध्यापक सुशील नौटियाल आदि उपस्थित थे।