– टीबी चैंपियन बहनों ने हर्षोल्लास के साथ बनाया रक्षाबंधन
ब्यूरो,ऋषिकेश:
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई से अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। राजसूय यज्ञ के समय द्रौपदी ने भगवान कृष्ण को रक्षा सूत्र के रूप में अपने आंचल का टुकड़ा बांधा था। तभी से बहनों द्वारा भाई को राखी बांधने की परंपरा चली आ रही है। तीर्थ नगरी में रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर कुछ विशेष आयोजन हुए। समाज के रक्षक के रूप में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों और एसडीआरएफ कर्मियों को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे,भाइयों ने बहनों को उपहार दिए।
यात्रा अड्डा स्थित होटल में आस संस्था की ओर से फाउंडेशन की प्रमुख हेमलता बहन ने एसडीआरएफ टीम को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। बहनों की ओर से भाइयों को रक्षा सूत्र बांधे गए। टीबी चैंपियन वालियंटर टीम लीडर लक्ष्मी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में एसडीआरएफ की ओर से सभी टीबी चैंपियन वैलियेंटर को सूट और सभी अन्य टीबी चैंपियन को टावल, पेस्ट, ब्रश, साबुन का सैट उपहार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया, एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण, उप निरीक्षक आरती कलूड़ा, तीरथ सिंह रावत राही, संगीता बहुगुणा, बबिता बौड़ाई, अनूप भट्ट, टीबी चैंपियन वॉलिंटियर लक्ष्मी, संजोगिता, रितिका, हिमांशु, प्रिया, सोनम, उपासना, संजय बूढ़ाकोटि, भगवती भट्ट, सुनीता भट्ट आदि ने सहयोग किया।
——————
कोतवाली ऋषिकेश में रक्षाबंधन का त्योहार महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता शाह की उपस्थिति में व मंडल की अध्यक्ष माधवी गुप्ता की अध्यक्षता में व उनकी समस्त टीम के साथ मनाया गया। महिला मोर्चा की समस्त बहनों ने प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया सहित सभी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन के त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा महामंत्री गुड्डी कलुरा, उपाध्यक्ष आशा शुक्ला, सुधा असवाल, रीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष रुचि जैन, पूर्णिमा तायल, कार्यालय प्रभारी शशि मिश्रा, रेखा चौबे, सुशील बिष्ट, रीता जाटव, रजनी अग्रवाल,निशा सिंह उपस्थिति रही।
Related Stories
December 11, 2024