
हरीश तिवारी,ऋषिकेश:
हाथी अपनी मस्त चाल चलता है और कुत्ते भोंकते रहते हैं यह कहावत बहुत पुरानी है। कोई भी व्यक्ति इस कहावत को अन्यथा या व्यक्तिगत ना ले। हकीकत में यह कहावत ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाली फार्म के समीप चरितार्थ हुई, जब हाथी अपनी मस्त चल चल रहा था और कुत्ते पीछे से भौक रहे थे।
ऋषिकेश के नगर और ग्रामीण क्षेत्र की आबादी में अक्सर नजर आने वाले एक दंत गजराज नेपाली फार्म मुख्य मार्ग पर चहल कदमी करने लगे। कुत्तों का झुंड उनके पीछे भोंकते हुए चल रहा था। गजराज ने हुंकार भरी तो कुत्ते दुम दबाकर पीछे हो गए। हाईवे में टहलने के बाद गजराज अपने रास्ते आगे बढ़ गए। यह वाक्या वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।