

ऋषिकेश:
दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र में गंगा में डूब गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक पानीपत हरियाणा निवासी दो युवक सोमवार को एक टैक्सी बुक कर ऋषिकेश घूमने आए थे। दोनो युवक मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में सच्चा धाम घाट पर नहाने के लिए चले गए। सच्चा धाम घाट पर नहाते समय अचानक आनंद शर्मा (25 वर्ष) निवासी तहसील कैंप थाना सेक्टर 6 पानीपत, हरियाणा तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बह गया। सूचना पाकर मुनिकिरेती पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि आनंद शर्मा अपने दोस्त जावेद पुत्र कालू के साथ यहां घूमने आया था। घटना के बाद से लगातार सर्चिंग अभियान चलाया गया। मगर, युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को फिर से सर्चिंग शुरू किया गया।