

– उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
जनवाणी ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश के नागरिको ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के विरोध में नटराज चौक से तहसील परिसर तक पैदल मार्च निकला। इस दौरान उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम सयोंजक एडवोकेट अभिनव सिंह मालिक व आरती मित्तल ने कहा की हमारे समाज में महिलाओं और बहनों के साथ हो रहे अत्याचारों की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। यह घटनाएं हमारे समाज की नैतिकता और सभ्यता पर गहरा आघात हैं। पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति से आग्रह किया हैं कि संबंधित मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर ऋषिकेश बार एसोसिएशन के अधिवकताओं व मानव अधिकार युवा सांगठन व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा अपना समर्थन दिया गया। इस मौके पर मनीष शर्मा,ललित मोहन मिश्रा,खुशबू,ज्योति,गुरप्रीत,नीतू बडोला,नीतू निर्मला उनियाल,सुधा पाल,पूजा बेलवाल,मीनाक्षी नेगी,नवीन रतूड़ी,ऋषभ राणा,शिवा सिंह,मयंक पाल,अंकुश प्रकाश,राजेश साहनी,महेश शर्मा,ऋषि पोसवाल,अचला पाल,नीतू, कपिल शर्मा,इमरान सैफी,अशर्फी राणावत,किरण त्यागी,अपर्णा सिंह, ममता रमोला,विभा नामदेव,मीनाक्षी कपरवाण,मनोरमा रावत, अमिता चौहान,राज कौशिक आदि मौजूद रहे।