

ब्यूरो,ऋषिकेश:
कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एक व्यक्ति को 174 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि आईडीपीएल पुलिस चौकी प्रभारी कविंद्र राणा के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार की शाम कृष्णा नगर कालोनी तिराहा आईडीपीएल के पास आकास्मिक चेकिंग के दौरान नवीन बलोनी पुत्र बच्चीराम बलोनी निवासी 131, गली नंबर 04, सुमन विहार, बापूग्राम ऋषिकेश को 174 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।