-जनरल ड्यूटी अस्सिटेंट सीमित अवधि के पाठ्यक्रम का शुरू
-अभ्यर्थियों को अस्पताल और घरेलू देखभाल में प्रमाणित नर्सिंग सहायक के रूप में काम करने के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित
ऋषिकेश,ब्यूरो:
अगर आप 12 वीं पास हैं और किसी कारण ग्रेजुएशन नहीं कर पाए। बावजूद इसके स्वास्थ्य क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं तो स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट से आपको मौका दे रहा है। विश्वविद्यालय से आप जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय अभ्यर्थियों को अस्पताल और घरेलू देखभाल में प्रमाणित नर्सिंग सहायक के रूप में काम करने के लिए प्रशिक्षित करेगा।
कौशल विकास व हेल्थकेयर के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मुकेश बिजल्वाण ने बताया कि कुशल जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) की लगातार बढ़ती मांग बढ़ती जा रही है। हेल्थ केयर इंडस्ट्री व अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए सीमित अवधि का कोर्स शुरू किया गया है।
—————-
कोर्स की अवधि
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) की अवधि छह माह रहेगी। इस कोर्स के लिए योग्यता किसी भी स्ट्रीम से 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
—————
इसका मिलेगा प्रशिक्षण
इस पूरे पाठ्यक्रम के दौरान अभ्यर्थी मरीजों की दैनिक नियमित देखभाल, उनके आराम, सुरक्षा और बुनियादी जरूरतों का कौशल हासिल करेंगे। पाठ्यक्रम में शिक्षण, प्रदर्शन और प्रैक्टिकल भी शामिल हैं। इस दौरान जीडीए अस्पताल में नर्सों के साथ मिलकर काम करेंगे।
————-
यहां मिलेगी हेल्प
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को परेशानी न हो इसके लिए विश्वविद्यालय में एडमिशन सेल की स्थापना की गई है। सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर www.srhu.edu.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसआरएचयू डॉट ईडीयू डॉट इन) पर उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल admissions@srhu.edu.in या 0135-2471135, मोबाइल नंबर – 8194009632, 7055309532, 7055309533, 8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं।
Related Stories
January 24, 2025