– ट्रैक्टर ट्राली से मालवा मंगाकर मौके पर गड्ढों को भरवारा
ब्यूरो,ऋषिकेश:
एम्स के निकटतम क्षेत्र शिवाजी नगर में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। यहां काफी चौड़े और गहरे गड्ढे पड़ गए हैं। नागरिकों की शिकायत पर निवर्तमान महापौर अनिता ममगाई क्षेत्र में पहुंची। समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायता के रूप में ट्रैक्टर ट्राली के जरिए गड्ढों में उन्होंने मालवा भरवारा।
शुक्रवार की दोपहर निवर्तमान महापौर अनीता ममगाई शिवाजी नगर क्षेत्र में पहुंची। उन्होंने बताया कि यहां सड़कों पर काफी गड्ढे पड़ गए हैं। वर्षा के वक्त यहां आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। पेयजल निगम की ओर से यहां काफी समय पूर्व पेयजल लाइन डाली गई थी। जिसके लिए सड़कों की खोदाई की गई थी। कई सड़के ऐसी है जिन्हें ऐसे ही छोड़ दिया गया था।
उन्होंने बताया कि शिवाजी नगर की यह महत्वपूर्ण सड़क शिवाजी नगर ही नहीं बल्कि मीरा नगर, बापू ग्राम, 20 बीघा क्षेत्र को जोड़ती है। यहां पर एम्स में सेवा करने वाले कर्मचारी बड़ी संख्या में रहते हैं। उन्होंने मौके पर ही सभी गड्ढों को मलवा डालकर भरवा दिया। इस मौके पर स्थानीय नागरिक ममता नेगी, हेमलता चौहान, अवर अभियंता संदीप रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
Related Stories
September 16, 2024